पहले पार्किंग की हो व्यवस्था, फिर करें सड़क किनारे खड़े वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई

चास-बोकारो ट्रक ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन ने उपायुक्त व प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन, जेल मोड़ के समीप खाली पड़े जगहों पर ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 11:51 PM

चास. चास-बोकारो ट्रक ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन ने गुरुवार को बोकारो उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों पर यातायात विभाग द्वारा दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है. प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक, चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, चास थाना प्रभारी व अपर नगर आयुक्त को भी दी गयी है. एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा जब तक जिला प्रशासन द्वारा पार्किंग की व्यवस्था नहीं की जाती है, तब तक सड़क किनारे खड़े गाड़ियों पर दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगायी जाय. कहा कि कई वर्षों से व्यावसायिक वाहनों के पार्किंग के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम से मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक सिर्फ हमलोगों को आश्वासन ही मिला है. कहा कि ऐसे ही ट्रक व्यवसाय की हालत खराब चल रही है. विभिन्न प्रकार के टैक्स के कारण ट्रकों की किस्त टूटने लगी है. उसके ऊपर जिला प्रशासन की कार्रवाई होने से ट्रक मालिक बहुत परेशान है. कहा जब तक स्थाई पार्किंग की व्यवस्था नही होती है तब तक कुछ वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए. प्रशासन अगर चाहे तो जेल मोड़ के समीप खाली पड़े जगहों पर ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जा सकता है. बगैर व्यवस्था किए शहर में खड़ी गाड़ियों से जुर्माना के साथ दंडात्मक कार्रवाई से ट्रक एसोसिएशन में आक्रोश है. मजबूर होकर अपनी मांग को लेकर ट्रक मालिकों को आंदोलन करना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version