Loading election data...

24 को इवीएम-वीवीपैट का पहला रेंडमाइजेशन, राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य

लोकसभा चुनाव : स्टैंडिंग कमेटी की डीइओ सह डीसी ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:11 PM

बोकारो.

बोकारो समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की. कमेटी के सदस्य समेत विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. डीइओ ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन में इस्तेमाल होने वाले इवीएम-वीवीपैट का पहला रेंडमाइजेशन 24 अप्रैल अपराह्न तीन बजे से होगा. उक्त तिथि/समय को प्रथम रेंडमाइजेशन के समय व वज्रगृह को खोलने व बंदकर सील करने के समय राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य है. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए जारी दिशा-निर्देश से अवगत कराया. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान कर्मियों की डिस्पैच सेंटर (रवानगी केंद्र) व इवीएम की रिसीविंग सेंटर (प्राप्ति केंद्र)/काउंटिंग सेंटर (मतगणना केंद्र) चिन्हित भवन/परिसर की जानकारी दी गयी.

डिस्पैच सेंटर के लिए सेक्टर आठ स्थित बीआइएसएसएस निर्धारित

डीइओ ने बताया कि सामग्री-इवीएम को साथ लेकर मतदान कर्मियों की रवानगी को ले डिस्पैच सेंटर के लिए बीएस सिटी के सेक्टर आठ स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाइ स्कूल को निर्धारित किया गया है. वहीं, मतदान के बाद इवीएम के रिसीविंग सेंटर-काउंटिंग सेंटर के लिए आइटीआइ मोड़, बाजार समिति को निर्धारित किया गया है.

ये थे मौजूद :

मौके पर डीडीसी संदीप कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ चास ओम प्रकाश गुप्ता, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ बेरमो अशोक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर, इवीएम कोषांग के नोडल मो. शफीक आलम, इवीएम कोषांग के पीयूष, मीडिया कोषांग के अविनाश कुमार समेत विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version