24 अप्रैल को इवीएम का होगा फर्स्ट रेंडमाइजेशन

लोकसभा चुनाव को लेकर डीइओ सह डीसी ने की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2024 11:44 PM

बोकारो. समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की. श्रीमती जाधव ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रचार के लिए वीडियो, एलइडी वाहन आदि से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर, मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दलों के पद धारकों के अलावा वाहन परमिट के लिए व 24 अप्रैल को इवीएम के प्रथम रेंडमाइजेशन के संबंध में जारी पत्र के संबंध में बताया. मौके पर डीडीसी संदीप कुमार, चास एसडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता, बेरमो एसडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार, डीसीएलआर सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रभास दत्ता समेत सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. 100 से ज्यादा संस्थानों में वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर सोमवार को बोकारो जिला के 100 से ज्यादा सरकारी कार्यालय व निजी संस्थान में वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक हुई. विभिन्न गतिविधियों से अधिकारियों – कर्मियों को 25 मई को अवश्य मतदान करने व छूटे हुए अधिकारी–कर्मियों जिनका अभी भी मतदाता सूची में नाम नहीं है, उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज करने को लेकर फार्म 06 भरकर संबंधित क्षेत्र के बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) को जमा करने को कहा गया. स्वीप कोषांग के सहयोगी पदाधिकारियों ने आन लाइन माध्यम से भी वोटर हेल्पलाइन एप व वोटर सर्विस पोर्टल https://voters.eci.gov.in पर जाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए फार्म 06 भरने की जानकारी दी गई. बैठक, कार्य व गतिविधि की निगरानी स्वीप के वरीय नोडल पदाधिकारी सौरव कुमार भुवानिया व नोडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता ने किया.

Next Article

Exit mobile version