Bokaro News : पहले मतदान, फिर जलपान करेगा बोकारो

Bokaro News : बोकाराे स्टील ऑफिसर्स हाउसिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 1:10 AM
an image

Bokaro News : बोकारो विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अनुमंडल पदाधिकारी चास (बोकारो) प्रांजल ढांडा ने बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की है. मौका था बोकाराे स्टील ऑफिसर्स हाउसिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का. बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी चास (बोकारो) प्रांजल ढांडा ने कहा : 20 नवंबर की तारीख बोकारो में मतदान के लिए निर्धारित की गयी है. इस मौके पर हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने देश, राज्य व समाज की प्रगति में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित सोसाइटी के महिला-पुरुषों ने 20 नवंबर को मतदान करने का संकल्प लिया. एसडीओ श्री ढांडा ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलायी.

परिवार, मित्रों व सहकर्मियों को करें प्रेरित :

सोसाइटी के चेयरमैन व बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन(बोसा) के अध्यक्ष एके सिंह ने कहा : मतदान एक मौलिक अधिकार होने के साथ ही हमारा कर्तव्य भी है. श्री सिंह ने सोसाइटी, बोकारो वासियों सहित बीएसएल के अधिकारी व कर्मियों से अपील की कि लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें, अपने साथ अपने परिवार, मित्रों व सहकर्मियों को मतदान के लिए प्रेरित करें. श्री सिंह ने कहा : मतदान करने के लिए सोसाइटी में वाहन की सुविधा मुहैया करायी जायेगी, ताकि आवागमन में कोई परेशानी न हो.

बोकारो के मतदाता इस बार रिकॉर्ड संख्या में करेंगे मतदान :

श्री सिंह ने कहा : मुझे विश्वास है कि बोकारो के जागरूक मतदाता इस बार रिकॉर्ड संख्या में मतदान करेंगे और अपने विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत का एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे. कहा : मतदान करने के लिए आपका नाम मतदाता सूची में होना जरूरी है, वोटर कार्ड होना अनिवार्य नहीं है. अगर आपके पास वोटर कार्ड नहीं भी है तो भी 12 वैकल्पिक पहचान पत्र हैं, जिससे आप मतदान कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version