BOKARO NEWS : केबी कॉलेज बेरमो में फिट इंडिया वीक शुरू
BOKARO NEWS : 100 मी. दौड़ में अंतरा, करण व डॉ अरुण रंजन रहे अव्वल
BOKARO NEWS : केबी कॉलेज बेरमो में गुरुवार से छह दिवसीय फिट इंडिया वीक कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इस मौके पर कॉलेज परिसर में प्राचार्य प्रो लक्ष्मीनारायण राय ने शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों, अभिभावकों, छात्र-छात्राओं, एनएसएस स्वयंसेवकों को फिटनेस की शपथ दिलायी. इसके बाद कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने 100 मीटर की दौड़ में भाग लिया. प्राचार्य ने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन है. उद्देश्य लोगों को अपने दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधियों व खेलों को शामिल करके स्वस्थ व फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करना है. प्रो. इंचार्ज प्रो. गोपाल प्रजापति ने कहा कि यह कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में फिट व खेल की आदत डालकर शारीरिक रूप से सक्रिय जीवन शैली को सिखाना है. फिट इंडिया मूवमेंट के नोडल पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि सबसे मूल्यवान संपत्ति स्वास्थ्य है. शारीरिक रूप से सक्रिय जीवन शैली बनाने के लिए फिटनेस व स्वस्थ जीवन शैली की आदतों को बढ़ावा देने में सहायक है. इसके अलावा डॉ अरुण कुमार राय महतो आदि ने अपने विचार रखे. महिला दौड़ प्रतियोगिता में अंतरा कुमारी प्रथम, रिया कुमारी द्वितीय व रोशनी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं, वहीं पुरुष वर्ग में करण रजवार प्रथम, हरीश कुमार यादव द्वितीय व मो कौसिन राजा तृतीय स्थान पर रहे. जबकि शिक्षकों में डॉ अरुण रंजन प्रथम, प्रो संजय कुमार दास द्वितीय एवं रवींद्र कुमार दास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम में डॉ साजन भारती, डॉ नीला पूर्णिमा तिर्की, डॉ मधुरा केरकेट्टा, डॉ शशि कुमार, डॉ विश्वनाथ प्रसाद, प्रो. विपुल कुमार पांडेय, प्रो. पीपी कुशवाहा के अलावा शिक्षकेतर कर्मचारियों में सदन राम, मो साजिद, रवि यादविन्दु, नंदलाल राम, हरीश नाग, दीपक कुमार राय, बालेश्वर यादव सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है