हरला पुलिस के हत्थे चढ़े पांच पशु तस्कर

दो ट्रकों में लगे 24 पशु बरामद, तीन पशु मिले मृत

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 1:34 AM

संवाददाता, बोकारो.

हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप एंड टीम ने गुरुवार की देर रात को अभियान चला कर पशु तस्करी के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो ट्रक पर लदे 24 मवेशी को बरामद किया है. जबकि तीन तीन मवेशी मृत पाये गये. दोनों ट्रक चालक सहित सभी पांचों अभियुक्तों को हरला इंस्पेक्टर ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया है. शुक्रवार को हरला थाना में इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने पत्रकारों को बताया कि एसपी पूज्य प्रकाश को वाहनों से पशुओं की अवैध तस्करी की सूचना मिली थी. इसे लेकर एक टीम का गठन किया गया था. टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर अनिल कच्छप कर रहे थे. गुरुवार की रात को जांच अभियान शुरू किया गया. रात्रि पौने बारह बजे झारखंड मोड़ के समीप दो ट्रक तेजी से गुजरते मिले. पुलिस टीम ने वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को देख चालक ने ट्रक को तेजी से भगाने का प्रयास किया. गश्ती दल में शामिल टीम ने पीछा कर दोनों ट्रकों को पकड़ लिया. इसके बाद जांच के क्रम में दो ट्रकों पर 24 पशु पाये गये. जांच में पकड़े गये लोगों ने कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया. और न ही कोई कागजात उपलब्ध कराया गया. फिलहाल जांच जारी है.

गिरफ्तार अभियुक्तों में ये थे शामिल :

मामले में हरला थाना में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में बिहार के भोजपुर बिहिया निवासी वाहन चालक छोटू यादव व मथुरापुर निवासी वाहन चालक अलय कुमार यादव, बक्सर के चौसा निवासी भोला कुमार कुशवाहा, सपही निवासी मुकेश कुमार यादव, आरा के महुआ निवासी जनार्धन यादव शामिल हैं. इनके पास से दो ट्रक जेएच09एआर – 2700 व जेएच09एआर – 7544 में लदा हुआ 24 गोवंशीय पशु जीवित व तीन मृत पाये गये.

टीम में शामिल पुलिस अधिकारी :

छापेमारी दल में हरला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, पुअनि संजय कुमार राय, पुअनि अमरजीत कुमार, पुअनि धनंजय कुमार, पुअनि सुनील कुमार सिंह, असनि उमेश कुमार, सअनि सुरेश रविदास, आरक्षी नरेश मंडल, रवींद्र कुमार, साधन प्रसाद रवानी, मुंसार अहमद शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version