BOKARO NEWS : ललपनिया और गोमिया में हुई चोरी की घटनाओं में था अंतरराज्यीय गिरोह का हाथ

BOKARO NEWS : ललपनिया और गोमिया में हुई चोरी की घटनाओं में था अंतरराज्यीय गिरोह का हाथ

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 12:10 AM

BOKARO NEWS : महुआटांड़. 18 अगस्त की रात गोमिया के स्वांग दक्षिणी और 31 अगस्त की रात टीटीपीएस ललपनिया की आवासीय काॅलोनी के क्वार्टरों से हुई चोरी के मामले अंतरराज्यीय गिरोह का हाथ था. गिरोह के पांच सदस्य उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पकड़े गये हैं. ये सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. ये सभी कार में चलते हैं और विभिन्न राज्यों में चोरी करते थे. यह गिरोह कई राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. यूपी के सहारनपुर में पांच सितंबर को पुलिस के साथ एनकाउंटर में गिरोह के दो सदस्य घायल हो गये थे. इसके बाद सभी पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनमें मध्य प्रदेश के धार जिला अंतर्गत टांडा थाना क्षेत्र के रहने वाला गुड्डू, पातलिया, गंगू, छोटू तथा जिला अली राजपुर के बोरी थाना क्षेत्र निवासी गणपत शामिल हैं. ये लोग बंद घरों को निशाना बनाते थे. चोरी के समय छोटू पहरा देता था. बाकी के तीन लोग घर में घुस कर चोरी करते थे. गणपत कार चलाता था.

भटक कर पहुंचे थे ललपनिया

यूपी के सहारनपुर पहुंची बोकारो जिला की पुलिस की टीम में शामिल ललपनिया ओपी प्रभारी शशि शेखर व गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोगता ने भी गिरोह के सदस्यों से पूछताछ की. उनलोगों ने बताया कि 31 अगस्त को ललपनिया भटक कर पहुंचे थे. उन्हें बरही सिक्स लेन में जाना था. ललपनिया पहुंचने पर सड़क किनारे कॉलोनी देखा तो चोरी का प्लान बना. स्वांग दक्षिणी पंचायत की आदर्श नगर कॉलोनी में कोल व्यवसायी सुनील सिंह के आवास में भी चोरी की बात कबूली है. यह भी बताया कि 18 अगस्त को यहां चोरी करने के बाद 21 को सहारनपुर में भी चोरी की. प्रभात खबर को मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान, यूपी, एमपी, गुजरात, असम और झारखंड में उक्त चोरों द्वारा चोरी की अधिकतर घटनाओं को अंजाम दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version