कार वाशिंग गैराज से पांच बाल श्रमिक को कराया मुक्त

बाल मजदूरों को बाल कल्याण समिति को सौंपा

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 1:23 AM

बोकारो.

डीसी बोकारो के आदेश पर गठित जिला धावा दल ने बुधवार को श्रम विभाग के नेतृत्व में सेक्टर 9 की कार वाशिंग गैराज से पांच बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. जिला धावा दल व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ शंकर रवानी ने कहा : बाल मजदूरी कराना कानूनन अपराध है. नियोक्ता पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. रेस्क्यू किये गये तीन बाल श्रमिक 14 वर्ष से कम उम्र के हैं, जिन्हें पुनर्वासित किया जायेगा. दो की उम्र 16 वर्ष है, जिसकी काउंसलिंग की जा रही है. बाल मजदूरों को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया गया है. बाल कल्याण समिति विमुक्त किए गए बाल श्रमिकों को तत्काल आश्रय के लिए बाल गृह चास भेजा जा रहा है. मौके पर सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रीति प्रसाद, जिला बाल संरक्षण इकाई के सरिता कुमारी, चाइल्ड लाइन के अनिता कुमारी, श्रम विभाग के सुबल चंद्र गोप, नेपाल मुंडा, महेंद्र महतो, सहयोगिनी के फुलेंद्र रविदास, अनिल कुमार हेंब्रम मौजूद थे. मे

न रोड पर बाइक सवार उचक्कों ने छीनी महिला की चेन : बोकारो.

बीएस सिटी थाना क्षेत्र के उकरीद के पास मेन रोड पर बाइक सवार दो उचक्कों ने बुधवार को पति के साथ जा रही महिला के गले से सोने की चेन छीन ली. घटना को लेकर सेक्टर-12 एफ निवासी सुलेखा अधिकारी ने बीएस सिटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है वह अपने पति के साथ को-ऑपरेटिव कॉलोनी में इलाज के लिए डॉक्टर के पास गयी थी. इसके बाद घर लौटने के समय मेन रोड उकरीद के पास पीछे से आकर बाइक पर पीछे बैठे उचक्के ने उनके गले से सोने की चेन खींच ली और भाग गये. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version