भेंडरा में पांच दिवसीय महारुद्र यज्ञ 28 मई से
भेंडरा में पांच दिवसीय महारुद्र यज्ञ 28 मई से
नावाडीह. लौह नगरी भेंडरा गांव के लौह प्रशिक्षण भवन में शनिवार को ग्रामीणों की बैठक मुखिया नरेश कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई. गांव में श्री श्री 108 श्री महाविष्णु यज्ञ का वार्षिक महोत्सव सह पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन 28 मई से एक जून तक करने का निर्णय लिया गया. आयोजन को लेकर तैयारी समिति का गठन किया गया जो भेंडरा सहित आसपास पास के गांवों में महायज्ञ को लेकर प्रचार-प्रसार व धन संग्रह करेगी. तय किया गया कि महायज्ञ को लेकर 15 दिन पूर्व गांव में ध्वजारोहण कर मांस-मंदिरा पर रोक लगायी जायेगी. बैठक में पंसस गोपाल यादव, पूर्व पंसस मिथिलेश विश्वकर्मा, उपमुखिया रूबी देवी, नारायण विश्वकर्मा, राजेन्द्र विश्वकर्मा, मृत्युंजय विश्वकर्मा, दिनेश्वर विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, सुकुमार, चक्रधारी सिंह, मुरलीधर सिंह, अशोक यादव, मन्टु नायक, विकास सिंह, प्रदीप वर्णवाल, अमीत सिंह, कोलेश्वर रविदास, ललित रविदास, फागू महतो, विशेश्वर यादव, डेगन सिंह, देवी दयाल नायक, बब्लू सिंह, अशोक मल्लिक, राजू सिंह, कैलाश महतो, रंजीत यादव, कंचन विश्वकर्मा, शंकर नायक, गंगाधर विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.