बाेकारो थर्मल में पांच दिवसीय यज्ञ शुरू

बाेकारो थर्मल में पांच दिवसीय यज्ञ शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 11:10 PM

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित त्रयोदश मंदिर में शुक्रवार से पांच दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू हुआ. सुबह में कलश यात्रा निकली. इसमें सैकड़ों महिलाएं व युवतियों कलश लेकर शामिल हुईं. कलश यात्रा ओवरब्रिज के नीचे कोनार नदी तट पहुंची. यजमान आरएस पांडेय व उनकी पत्नी अरुणा पांडेय को आचार्य सत्येंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में प्रकाश शास्त्री, प्रदीप शास्त्री, रोहित शास्त्री,अ शोक शर्मा आदि ने पूजा करायी. कलशों में जल भराया गया. इसके बाद कलश यात्रा बोकरो थर्मल के सभी मुख्य मार्गों से होते हुए त्रयोदश मंदिर पहुंची और विधि-विधान से कलशों को रखा गया. बाद में पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश कार्यक्रम हुए. कलश यात्रा में यज्ञ समिति के मोतीलाल महतो, श्रवण सिंह, विश्वनाथ यादव, प्राण गोपाल सेन, मुखिया विकास सिंह, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, सीमा देवी, परमात्मा दीक्षित, राजीव सिन्हा, चंद्र मौली दूबे, रामाधार सिंह, भैरव महतो, एसएन यादव, धमेंद्र सिंह, भाजपा नेता प्रकाश सिंह, संजय गिरि, हरदीप कुमार सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. कलश यात्रा को लेकर स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार व भागीरथ महतो को जवानों के साथ तैनात कर रखा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version