Loading election data...

फुसरो रेलवे गेट में पांच दिवसीय यज्ञ शुरू

फुसरो रेलवे गेट में पांच दिवसीय यज्ञ शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 11:55 PM

फुसरो. फुसरो रेलवे गेट स्थित महावीर मंदिर में हनुमंत व शनिदेव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय यज्ञ बुधवार से शुरू हुआ. कलश यात्रा में सैकड़ों युवतियां व महिलाएं सिर कलश लेकर शामिल हुईं. पांच नंबर धौड़ा, पंडित दीनदयाल चौक, नया रोड फुसरो होते हुए हिंदुस्तान पुल स्थित दामोदर नदी तट पहुंची. नागपुर से आये यज्ञाचार्य आचार्य रवींद्र शास्त्री व उनके सहयोगी संजय पांडेय, रामप्रवेश पांडेय, राजेश पांडेय व शिवशंकर पांडेय ने मुख्य यजमान भरत साव व वृंदा देवी, संतोष साव व बबीता देवी, बिनोद नायक व सोनी देवी, बजरंगी साव व पूजा देवी, अजय सिंह व किरण देवी से पूजा करायी. इसके बाद कलशों में जल भर कर कलश यात्रा यज्ञस्थल पहुंचे. आयोजन को लेकर कमेटी के अध्यक्ष संतोष साव, प्रमोद साव, विनोद साव, विक्की कुमार, राहुल दिगार, राहुल साहनी, राजेश भुईया, शंकर राय, हीरालाल डे, रोहित कुमार, सत्येंद्र यादव, राजकुमार, डमरू, हरे राम, गुड्डू, लखन यादव, दीपक भुईयां, सुरेंद्र भुईयां, राजू सिंह, भानु प्रताप यादव आदि लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version