17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भेंडरा में पांच दिवसीय यज्ञ 28 से, किया गया ध्वजारोहण

भेंडरा में पांच दिवसीय यज्ञ 28 से, किया गया ध्वजारोहण

नावाडीह. लौह नगरी के रूप में प्रसिद्ध भेंडरा गांव में 28 मई से शुरू होने वाले पांच दिवसीय श्री श्री 108 महाविष्णु यज्ञ के वार्षिक महोत्सव सह महारुद्र यज्ञ को लेकर रविवार को ध्वजारोहण किया गया. यज्ञ समिति के अध्यक्ष नरेश कुमार विश्वकर्मा व उनकी पत्नी अनिता देवी को आचार्य बाबा त्रिपुरारी पांडेय ने विधि-विधान से ध्वजारोहण कराया. इससे पूर्व ध्वज के साथ दुर्गा मंदिर, बैक मोड़, रविदास टोला, वाराडीह मोड़, राजाटांड़, यादव टोला, वर्णवाल टोला, कंचनगली, तुरी टोला आदि का भ्रमण गाजे-बाजे के साथ किया गया. यज्ञ समिति की ओर से बताया गया कि ध्वजारोहण के साथ ही यज्ञ की समाप्ति तक गांव सहित आसपास पास में मांस व मंदिरा के सेवन व खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. समिति के अध्यक्ष नरेश विश्वकर्मा ने बताया कि 28 मई की रात से राष्ट्रीय कथा वाचिका महाकालेश्वर उज्जैन की आराध्या शर्मा शिव महापुराण की कथा सुनायेंगी. मौके पर मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो, विश्वनाथ महतो, कमेटी के सचिव मुरलीधर सिंह, कोषाध्यक्ष उत्तम चौरसिया, सह कोषाध्यक्ष दीपक नायक, उपाध्यक्ष गोपाल यादव, गुड्डू चौरसिया, नरेश चौरसिया, कालेश्वर रविदास, ललित रविदास, विनयकांत विश्वकर्मा, महादेव नायक, प्रदीप बरनवाल, कमल किशोर विश्वकर्मा, मनोज यादव, बिशु यादव, श्रीकांत विश्वकर्मा, अजीत विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, मृत्युंजय विश्वकर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा, अजीत विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, शंकर चौरसिया, प्रकाश यादव, महिला कमेटी की अध्यक्ष तारा देवी, सचिव रूपा देवी, ममता यादव, नीतू देवी, सरिता देवी, मीना देवी, प्रमिला देवी सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें