बोकारो जिला में पांच लाख 52 हजार 351 महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ : उपायुक्त

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म मिलेगा निःशुल्क, लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत अहर्ताधारी महिलाओं को योजना से जोड़ने का निर्देश, समाहरणालय में योजना को लेकर हुई कार्यशाला

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 11:19 PM

बोकारो. राज्य सरकार ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना शुरू की है. योजना के तहत जिला के पांच लाख 52 हजार 351 महिलाओं को जोड़ना है. ये बातें उपायुक्त विजया जाधव ने कही. डीसी योजना को लेकर समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रही थी. डीसी श्रीमती जाधव ने बताया कि तीन से 10 अगस्त तक सभी पंचायत सचिवालय व शहरी क्षेत्र के वार्ड में शिविर लगेगा. डीसी ने कहा कि योजना का फाॅर्म निःशुल्क हैं, इसका व्यापक प्रचार – प्रसार हो. इसका वितरण प्रखंड क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका-सहायिका घर-घर जाकर करेंगी. वहीं, शहरी क्षेत्र में नगर के सीआरपी, टीसी, सीओ आदि करेंगे. उपायुक्त ने राज्य से प्राप्त लक्ष्य को सभी प्रखंड व शहरी क्षेत्र में विभाजित किया गया. इस बाबत लक्ष्य अनुरूप सभी को आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया. चंदनकियारी प्रखंड को 57,759 महिलाओं को योजना से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया. चास प्रखंड को 1,15,085 का लक्ष्य, जरीडीह प्रखंड को 27,150 का लक्ष्य, कसमार प्रखंड को 23,343 का लक्ष्य, पेटरवार प्रखंड को 39,494 का लक्ष्य, बेरमो प्रखंड को 26,460 का लक्ष्य, गोमिया प्रखंड को 62,253 का लक्ष्य, नावाडीह प्रखंड को 38,224 का लक्ष्य, चंद्रपुरा प्रखंड को 33,437 का लक्ष्य, चास प्रखंड को 52,376 का लक्ष्य, बीएस सिटी को 53,530 का लक्ष्य, फुसरो नगर परिषद को 23,240 का लक्ष्य दिया गया. कार्यशाला में महिला पर्वेक्षिकाओं, शहरी क्षेत्र के सीआरपी, टीसी, सीओ आदि को फार्म प्राप्त कर 31 जुलाई से 02 अगस्त तक वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. वहीं, आगामी 03 से 10 अगस्त तक आयोजित शिविरों में आवेदनों को पोर्टल में इंट्री करने के लिए वीएलई रहेंगे, जो आवेदन का ऑनलाइन करेंगे. आवेदक का बायोमीट्रिक एवं लाइव फोटो लेंगे. आवेदक को अपना मोबाइल रखना अनिवार्य होगा. शिविर में बैंक प्रतिनिधि भी रहेंगे, जो स्टॉल लगाकर आधार सीडिंग का काम करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version