20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो के जाने माने डॉक्टर इरफान अंसारी पर चलीं गोलियां, बाल-बाल बचे

बोकारो के जाने-माने सर्जन डॉ. मो इरफान अंसारी पर गोलियां चलीं. इरफान के वाहन पर ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की. वह हमले में बाल-बाल बचे. चिकित्सक पर हुए ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

Bokaro News: मुस्कान हॉस्पिटल के प्रबंधक और बोकारो के जाने-माने सर्जन डॉ. मो इरफान अंसारी पर शनिवार की रात 9.45 बजे गोली चली. एक अज्ञात अपराधी ने इरफान के वाहन पर ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की. वह हमले में बाल-बाल बचे. चिकित्सक पर हुए ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

क्या है पूरा मामला

घटना शहर के सेक्टर-12 थाना क्षेत्र की तेतुलिया बस्ती के पास की है. डॉ मो इरफान अंसारी चास की रामनगर कॉलोनी स्थित हॉस्पिटल से मरीजों को देखकर अपने घर मखदुमपुर जा रहे थे. इरफान ने बताया कि वह हाइवे होकर गुजर रहे थे, तभी तेतुलिया बस्ती के समीप मुख्य मार्ग पर ब्रेकर होने के कारण गाड़ी की गति धीमी हुई. तभी घात लगाकर वहां खड़े दो अपराधियों में से एक ने ड्राइवर की तरफ से गोली चला दी. चालक मन्नान ने पहली गोली चलते ही कार को तेजी से भगाया. अपराधी ने कार के पीछे से भी चार राउंड फायरिंग की. गोली चलाने वाले अपराधी की दाढ़ी थी. सूचना मिलने पर सेक्टर-12 थाना पुलिस जांच में जुट गयी है.

Also Read: झारखंड की बेटियां खुद किराया देकर पहुंची अहमदाबाद, नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर जीता गोल्ड
अपराधियों को किया जाएगा गिरफ्तार

इधर, बोकारो एसपी चंदन झा ने बताया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, डॉक्टर इरफान अंसारी ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. लेकिन जिस तरह से घात लगाकर हमला किया गया है. यह एक डर पैदा करने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह से कॉर्पोरेट कर रही है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर दोषियों को जल्द पकड़ने की कोशिश करनी चाहिए.

सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू की जा चुकी है. चिकित्सक के मुताबिक उन्हें कोई थ्रेट नहीं था और ना किसी से कोई दुश्मनी थी. पुलिस अपने अनुसार अनुसंधान को आगे बढ़ा रही है, जो भी मामले में इनपुट और सुराग सामने आएंगे उस मुताबिक अपराधियों की गिरफ्तारी भी होगी. अंधेरा रहने के कारण सीसीटीवी में कुछ साफ दिख नहीं पा रहा है. पुलिस मामले का उद्भेदन जल्द कर लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें