22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो स्टील प्लांट की पांच टीमों ने जीता एक्सीलेंस पुरस्कार

कार्यस्थल प्रबंधन की 5-एस प्रणाली के राष्ट्रीय सम्मेलन में टीमों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

बोकारो. कार्यस्थल प्रबंधन की 5-एस प्रणाली पर 15 जून को कोयंबटूर में क्यूसीएफआइ (क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया) की ओर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में बोकारो स्टील प्लांट की टीमों ने पार एक्सीलेंस व एक्सीलेंस पुरस्कार जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. आयोजन में पूरे देश से 128 टीमों के साथ लगभग 70 संगठनों ने भाग लिया था. उपरोक्त राष्ट्रीय सम्मेलन में बीएसएल की टीमों के सहभागिता का समन्वय बिज़नेस एक्सीलेंस विभाग के द्वारा किया गया. बोकारो स्टील प्लांट की पांच (05) टीमों ने आयोजन में भाग लिया. इनमें से दो टीमों ने पार एक्सीलेंस व तीन टीमों ने एक्सीलेंस पुरस्कार प्राप्त किया. पीइबी से ‘जिज्ञासा’ व सामग्री प्रबंधन के भंडार विभाग के ‘आह्वान’ टीम को पार एक्सीलेंस पुरस्कार मिला. यातायात विभाग के ‘सृजन-ज्योति’ टीम, आरसीएल विभाग की ‘कर्ण’ टीम व सीआरएम-III विभाग के ‘स्तंभ’ टीम को एक्सीलेंस पुरस्कार मिला है. बोकारो स्टील प्लांट के शीर्ष प्रबंधन ने सभी विजेता टीमों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है.

नियोजन सहित अन्य मांगों को ले विस्थापित करेंगे आंदोलन

बोकारो. विस्थापित संयुक्त मोर्चा और झारखंड मानव कल्याण समिति की शुक्रवार को टू-टैंक गार्डन में बैठक हुई. अध्यक्षता विस्थापित संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष निवारण दीगार ने की. वक्ताओं ने कहा कि हर बार बीएसएल प्रबंधन तीन सूत्री मांग नियोजन, मुआवजा और पुनर्वास पर सिर्फ आश्वासन देते रहे हैं. लेकिन अब तक किसी तरह की पहल नहीं की गयी. कहा कि 28 जून को सांकेतिक रूप से प्रशासनिक भवन के गेट के पास रैली और सभा की जायेगी. इसके बाद 29 जून से 31 जुलाई तक आंदोलन के माध्यम से गेट जाम व आर्थिक नाकेबंदी की जायेगी. मौके पर परशुराम सिंह, त्रिपुरारी सिंह, राजू केवट, महेश्वर केवट, गोपाल सिंह, टेकलाल गिरी, कविता देवी, आरएस दीगार, नंदकिशोर दीगार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें