Bokaro News : दीदी कैफे का संचालन कर आत्मनिर्भर बनी पांच महिलाएं
Bokaro News : गोमिया प्रखंड मुख्यालय के निकट वाहन शेड में आठ वर्षों से दीदी कैफे का संचालन कर पांच महिलाएं आत्मनिर्भर बनी हैं. ये महिलाएं कमल आजीविका सखी मंडल से जुड़ी हैं.
ललपनिया. गोमिया प्रखंड मुख्यालय के निकट वाहन शेड में आठ वर्षों से दीदी कैफे का संचालन कर पांच महिलाएं आत्मनिर्भर बनी हैं. ये महिलाएं कमल आजीविका सखी मंडल से जुड़ी हैं. लीला देवी, प्रमीला देवी, कुसमी देवी, गीता देवी और सुशीला देवी ने महज दस हजार रुपये की पूंजी से इसकी शुरुआत की थी. विभाग द्वारा इन्हें एक छोटा सा कमरा मिला हुआ है, जिसमें सामान रखती हैं. खाना वाहन शेड में बनाती हैं. लोगों का कहना है कि दीदी कैफे में नाश्ता और खाना होटलों से कम कीमत पर मिलता है. प्रखंड व अंचल के कार्यालय में आने वाले लोगों के अलावा कार्यालय में काम करने वाले कर्मी भी यहां खाना खाते हैं. कभी-कभार कोई कार्यक्रम होता है तो आर्डर पर खाना भी बनाया जाता है.
दीदी कैफे का संचालन कर रही महिलाओं का कहना है कि ग्राहकों को बैठाने व खाना खिलाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. इससे परेशानी होती है. यह समस्या दूर हो जाये और कैंटिन की तरह सुविधा उपलब्ध हो जाये तो और बेहतर सेवा दे सकेंगे. इस संबंध में बीडीओ ने महादेव महतो ने कहा कि जिला प्रशासन से बात कर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है