BOKARO NEWS : फ्लैग मार्च निकाला, निर्भिक वोट करने की अपील

BOKARO NEWS : बोकारो थर्मल थाना और कथारा ओपी क्षेत्र में सुरक्षा बल और पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 10:59 PM

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ और पुलिस जवानों ने सेामवार को फ्लैग मार्च निकाला. केंद्रीय विद्यालय से निकल कर लाल चौक, झारखंड चौक, थाना चौक, रेलवे स्टेशन, बी प्लांट चौराहा, हॉस्पिटल मोड़, ओवरब्रिज, कथारा, जारंगडीह का भ्रमण किया. इस दौरान इंस्पेक्टर ने मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की. कहा कि पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी. शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

कथारा

. कथारा ओपी की पुलिस और स्वांग कैंप सीआरपीएफ ए-174 बटालियन ने ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति के नेतृत्व में असनापानी, झिरकी आदि गांवों में फ्लैग मार्च किया. लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखते हुए शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी. फ्लैग मार्च में सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर त्रिलोकी राम, अल्फा कोय के अलावा ओपी के एसइ रवि चौरसिया, हृषिकेश पटेल, मो खुर्शीद, पिंटू कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version