Jharkhand News: जिले के लोग इसी साल बोकारो हवाई अड्डा से उड़ान भर सकेंगे. इसको लेकर यहां पदाधिकारियों के निरीक्षण का दौर जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की हाई लेवल टीम ने बोकारो हवाई अड्डे का निरीक्षण किया. मालूम हो कि बोकारो हवाई अड्डे से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत भारत सरकार उड़ान सेवा शुरू करने वाली है. इसको लेकर एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है.
रनवे सहित अन्य जगह का किया निरीक्षण
उड़ान को लेकर लाइसेंस लेने में आ रही त्रुटियों को दूर करने के लिए इस्टर्न जोन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज गंगल शुक्रवार को टीम के साथ बोकारो हवाई अड्डा पहुंचे. उनके साथ इस्टर्न जोन के ऑपरेशनल हेड धनंजय तिवारी भी थे. रीजनल डायरेक्टर श्री गंगल ने बोकारो विधायक बिरंची नारायण के साथ रनवे सहित हवाई अड्डा के अन्य जगहों का निरीक्षण किया.
दुमका से पहले बोकारो से उड़ान सेवा होगी शुरू
श्री गंगल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इसी वर्ष बोकारो हवाई अड्डे से हवाई सेवा शुरू होगी. झारखंड में दुमका से पहले बोकारो से यह सेवा शुरू होने वाली है. लाइसेंस मिलने में जो त्रुटि है, उसको दूर करने के लिए वो लोग वहां निरीक्षण करने आये हैं. उन्होंने कहा कि हवाई सेवा शुरू करने को लेकर राज्य सरकार की तरफ से जो भी छोटी-मोटी कार्रवाई करनी है, उसके लिए वो लोग सरकार को पत्र लिखेंगे. उन्होंने बोकारो हवाई अड्डे की बिल्डिंग की सराहना की और कहा कि काफी बेहतर निर्माण कार्य हुआ है.
2023 बोकारो के लिए उड़ान का वर्ष होगा : विधायक
श्री गंगल ने कहा ने कहा कि सुरक्षा को लेकर हवाई अड्डा के आसपास जो भी बड़े पेड़ हैं, उनको हटाने का काम होगा, ताकि सुरक्षा से किसी प्रकार की चूक ना रह जाये. इस दौरान विधायक विरंची नारायण ने कहा कि बोकारो से उड़ान को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की अभी तक की सबसे बड़ी टीम आयी है. उम्मीद है कि वर्ष 2023 बोकारो के लिए उड़ान का वर्ष होगा.