कोरेंटाइन सेंटर के संदिग्धों को हर दिन तीन बार दिया जा रहा भोजन

बोकारो : बोकारो जिले के सात क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले 200 कोरोना संदिग्धों को जिला प्रशासन की ओर से हर दिन तीन बार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. सुबह के नाश्ता में अलग-अलग तरह के व्यंजन दिये जा रहे हैं, जबकि दोपहर में दाल भात सब्जी व रात को सब्जी रोटी दी जा […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2020 4:50 AM

बोकारो : बोकारो जिले के सात क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले 200 कोरोना संदिग्धों को जिला प्रशासन की ओर से हर दिन तीन बार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. सुबह के नाश्ता में अलग-अलग तरह के व्यंजन दिये जा रहे हैं, जबकि दोपहर में दाल भात सब्जी व रात को सब्जी रोटी दी जा रही है. भोजन सेक्टर वन स्थित बोकारो परिसदन में बनाया जा रहा है. भोजन के डब्बे को पैक कर सभी क्वारेंटाइन सेंटर में पहुंचाया जा रहा है.

सेंटर के अंदर ही भोजन दिया जा रहा है.जबकि होटल हंस रिजेंसी और होटल क्लासिक में क्वारेंटाइन लोगाें को उसी होटल के किचन से बना भोजन को दिया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया सेंटर में रहने वाले को किसी प्रकार कोई परेशानी नहीं होने दी जा रही है.

भोजन के रूप में पौष्टिक आहार प्रदान किया जा रहा है. उनकी डिमांड के अनुसार भी भोजन की व्यवस्था की जा रही हैकिस क्वारेंटाइन में कितने संदिग्धजीजीपीएस इंजीनियरिंग कॉलेज चास – 82डीपीएस सेक्टर 4 – 42हंस रिजेंसी – 35क्लासिक होटल – 13ट्रेनीज होस्टल नया मोड़ – 16जैन कोरेंटाइन – 07केएम मेमोरियल हॉस्पिटल चास – 00

Next Article

Exit mobile version