Bokaro News : फुसरो में फुटपाथ दुकानदारों ने नप कार्यालय घेरा

Bokaro News : फुसरो बाजार के फुटपाथ दुकानदारों ने युवा व्यवसायी संघ के बैनर तले सोमवार को फुसरो नप कार्यालय का घेराव किया. कहा कि पहले हमलोगों को बसाया जाये, फिर अतिक्रमण हटाया जाये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 9:55 PM
an image

फुसरो. फुसरो बाजार के फुटपाथ दुकानदारों ने युवा व्यवसायी संघ के बैनर तले सोमवार को फुसरो नप कार्यालय का घेराव किया. कहा कि पहले हमलोगों को बसाया जाये, फिर अतिक्रमण हटाया जाये. संघ के अध्यक्ष बैभव चौरसिया ने कहा कि नगर प्रशासन द्वारा फुटपाथ दुकानदारों को प्रचार वाहन के माध्यम से अल्टीमेटम दिया जा रहा है. फुसरो नगर के 723 फुटपाथी दुकानदार रजिस्टर्ड हैं, जो वर्षों से यहां दुकान लगा रहे हैं. नगर प्रशासन पहले इन्हें जगह देकर बसाने की व्यवस्था करें, इसके बाद इन्हें हटाया जाये. सचिव राकेश मालाकार और जावेद खान ने कहा कि नगर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने की सूचना से फुटपाथ दुकानदारों की चिंता बढ़ गयी है. मौके पर सिटी मैनेजर अजमल हुसैन, मिशन सिटी मैनेजर सुजीत द्विवेदी, शंकर राम सहित संतोष भगत, गुड्डू केशरी, विनोद कुमार, किशोरी कुमार, पप्पू कुमार, नागो केवट, नावेल साव, सुरेश कुमार, राकेश कुमार, रोहित कुमार, मोती पंडित, राहुल कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

नगर प्रशासन व संघ की हुई वार्ता

बाद में संघ के पदाधिकारियों ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन को ज्ञापन सौंपा. वार्ता भी हुई. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि फुसरो बाजार में सड़क किनारे दुकान लगाने वाले फुटपाथ दुकानदारों को पहले वैकल्पिक व्यवस्था कर बसाया जायेगा. इसके बाद ही हटाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version