लुगुपहाड़ के देवघर नाला में वन विभाग ने कराया चेक डैम का निर्माण

लुगुपहाड़ के देवघर नाला में वन विभाग ने कराया चेक डैम का निर्माण

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 12:13 AM

ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत तिलैया पंचायत में लुगुपहाड़ की तलहटी टुटीझरना के पास पहाड़ी देवघर नाला में वन विभाग द्वारा कराये जा रहे चेक डैम का निर्माण पूरा हो गया है. 250 फीट की उंचाई वाली पहाड़ी में इसके निर्माण में लगभग साढ़े आल लाख रुपया खर्च हुआ है. चेक डैम बनने से आसपास के ग्रामीणों व जंगली जानवरों को पीने का पानी मिल सकेगा. टुटीझरना गांव के लोग करीब एक किलोमीटर की दूरी तय कर उक्त नाले का पानी ले जाते हैं. मामले को लेकर प्रभात खबर के 26 मई 2023 को समाचार प्रकाशित किया गया था. इस पर झारखंड वन भवन के उप मुख्य वन संरक्षक संजीव कुमार ने संज्ञान लेते हुए जल संकट दूर करने के लिए चेक डैम निर्माण कराने की बात बोकारो के डीएफओ रजनीश कुमार से कही थी. इसके बाद चेक डैम तीन माह में बन कर तैयार हो गया. इससे किसानों को भी सिंचाई की सुविधा मिलेगी और मछली पालन भी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version