Bokaro News:
नागेश्वर, ललपनिया.
गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी वन बीट क्षेत्र, झुमरा पहाड़ आदि इलाके में सालों भर हाथियों का विचरण होता रहता है. इस दौरान हाथियों का झुंड बस्तियों की ओर आ जाता है. हाथी खेतों में लगी फसल और ग्रामीणों के आवासों की क्षति पहुंचाते हैं. ऐसी घटनाओं में जानमाल की क्षति की घटनाएं सामने आते रहती हैं. हाथियों को भी नुकसान होता है. ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए वन विभाग ने ‘हमार हाथी एप्लीकेशन’ लांच किया है. इसे गुगल एप से डाउन लोड किया जा सकता है. इस संबंध में हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ विकास कुमार उज्ज्वल ने बताया कि अभियान चला कर हाथी प्रभावित क्षेत्रोंं में आम ग्रामीणों के अलावा जनप्रतिनिधियों को जानकारी देकर हमार हाथी एप्लीकेशन को लोगों के मोबाइल में अपलोड कराया जा रहा है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से संबंधित व्यक्ति को अपने आसपास के 15 से 20 किलोमीटर की परिधि में हाथियों के होने की सूचना मिल जायेगी. इसके अलावा जब हाथी उस व्यक्ति के पांच किलोमीटर की रेडियस में पहुंच जायेगा, तो उस व्यक्ति के मोबाइल में घंटी बजने लगेगी. इससे पता चल जायेगा कि हाथियों का झुंड पहुंच गया है और लोग लोग सतर्क हो जायेंगे. इससे जानमाल की क्षति से बच सकते हैं.वन प्रमंडल रोज कर रहा है अपडेट :
हमार हाथी एप पर वन विभाग के विभिन्न प्रमंडलों द्वारा लगातार अपडेट किया जा रहा है. हाथी का मूवमेंट किधर है. कितनी दूरी पर हाथी है. उनकी क्या संख्या है. यह सब जानकारी दी जा रही है. एप डाउनलोड करने के बाद इस तरह की जानकारी कभी भी ले सकते हैं. डीएफओ के निर्देश पर वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम की अगुवाई में चतरोचटी वन बीट क्षेत्रों में वनपाल रजा अहमद व अन्य वनरक्षी ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चला रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है