अर्जक संघ के मध्य प्रखंड क्षेत्र कमेटी का गठन
समतामूलक समाज के लिए अर्जक संघ दृढ़ संकल्पित : उषा
बोकारो. अर्जक संघ बोकारो जिला का मध्य प्रखंड क्षेत्र कमेटी का 44वां वार्षिक सम्मेलन रविवार को चास स्थित नेताजी सुभाष कॉपरेटिव के प्लॉट नंबर 107 में मनाया गया. अध्यक्षता रामावती अर्जक ने किया. जिलाध्यक्ष उषा सिंह ने कहा कि अर्जक संघ समतामूलक समाज बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. कहा कि अर्जक संघ ने अंधविश्वास वर्धक कार्यों को नकार कर मानववाद का जो रास्ता बताया है, वह समाज के लिए बहुत उपयोगी है. इस दौरान पर्यवेक्षक यमुना राम की देखरेख में मध्य प्रखंड क्षेत्र कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, मंत्री विनिता प्रकाश, सहायक मंत्री किशोरी भक्ता, कोषाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद, सदस्य मनोज कुमार, रामावती अर्जक, सिद्धेश्वर प्रसाद, डीडी राम, राम स्वरुप दास, कृष्णाकांत सिंह को बनाया गया. मौके पर हरिहर प्रसाद, दीपक कुमार महतो, रामझरी देवी, अमन सिंह, केपी दास, संतोष सिंह, रविंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है