Bokaro Road Accident: बोकारो में सड़क दुर्घटना में सेना के पूर्व जवान की मौत

बोकारो में एक सड़क दुर्घटना में सेना के पूर्व जवान की मौत हो गई. दरअसल, कार पेड़ से टकरा गई जिस वजह से चालक राकेश सिंह की मौत हो गई.

By Kunal Kishore | October 1, 2024 6:48 PM
an image

Bokaro Road Accident, राकेश वर्मा : बोकारो के गांधीनगर थाना क्षेत्र के बैदकारो मोड़ के समीप हीरक रोड में बुधवार लगभग 3 बजे कार संख्या जेएच 10 सीए 6949 के एक पेड़ से टकरा जाने के कारण कार चालक राकेश सिंह (44 वर्ष) के दर्दनाक मौत हो गई.

कैसे हुआ हादसा ?

बताया जाता है कि राकेश सिंह डीवीसी बेरमो माइंस में कार्यरत एक प्राइवेट सक्यिोरिटी एजेंसी में कार्यरत था. दोपहर को अपने बच्चे को कार्मल स्कूल से अपने घर डीवीसी बेरमो माइंस न्यू कॉलोनी पहुंचाने के बाद वह किसी कार्य से जरीडीह बाजार गया हुआ था और उधर से लौट रहा था. इसी दौरान कार की गति तेज होने के कारण उन्होंने अपना संतुलन खो दिया और फिर कार पेड़ से टकरा गई जिससे उनके सिर में गंभीर चोटे आयीं.

कार बुरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त

कार की टक्कर पेड़ से इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतग्रिस्त हो गया. जानकारी मिलने के बाद वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने तत्काल उसे कार से निकाल कर ढोरी केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकत्सिकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए

जानकारी मिलने के बाद पत्नी सहित और परिजन अस्पताल पहुंचे जिनका रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक का एक 4 साल का बेटा है. राकेश सेना से सेवानिवृति लेने के बाद प्राइवेट सक्यिोरिटी एजेंसी में कार्य करता था. इनके अन्य परिजन बोकारो थर्मल में रहते हैं. राकेश अपनी पत्नी व बच्चों के साथ बेरमो माइंस न्यू कॉलोनी में रहता था.

पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा

घटना की जानकारी मिलने के बाद गांधीनगर पुलिस घटनास्थल पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल के मर्रचरी में रखवा दिया है. पोस्टमार्टम के लिए तेनूघाट बुधवार को भेजा जाएगा.

Exit mobile version