फुसरो में कई जगह अनाज का वितरण

फुसरो : फुसरो नप क्षेत्र के वार्ड 20 की पूर्व पार्षद विलासी देवी ने शनिवार को 25 महिलाओं के बीच चावल और आटा का वितरण किया. विलासी देवी ने कहा कि लॉकडाउन में जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है. बीएमएस से संबद्ध सीसीएल सीकेएस के संयुक्त महामंत्री रवींद्र कुमार मिश्रा ने 25 किलो […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2020 12:48 AM

फुसरो : फुसरो नप क्षेत्र के वार्ड 20 की पूर्व पार्षद विलासी देवी ने शनिवार को 25 महिलाओं के बीच चावल और आटा का वितरण किया. विलासी देवी ने कहा कि लॉकडाउन में जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है. बीएमएस से संबद्ध सीसीएल सीकेएस के संयुक्त महामंत्री रवींद्र कुमार मिश्रा ने 25 किलो चावल और 25 किलो आटा उपलब्ध कराया था. ढोरी बस्ती में जरूरतमंदों के बीच उक्त सामग्री का वितरण किया गया. इधर, सीसीएल ढोरी जीएम पी वाजपेयी ने सीएसआर मद से अमलो परियोजनाओं के विस्थापितों गांवों के लिए 50 मास्क एवं 20 पैकेट खाद्यान्न सीएमयू नेता कैलाश ठाकुर को उपलब्ध कराया था.

श्री ठाकुर ने जरूरतमंदों के बीच उक्त सामग्री का वितरण किया. वहीं कौटिल्य महापरिवार बेरमो ने अंगवाली में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. मौके पर सचिन मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, गुप्तेश्वर मिश्रा, कुणाल मिश्रा, विवेक मिश्रा, भागीरथ मिश्रा, संस्थापक अनिल चंद्र झा आदि मौजूद थे. फुसरो. सीसीएल ढोरी प्रबंधन ने अमलो परियोजना के आसपास के गांवों, सामुदायिक भवनों, अस्थायी क्वारंटाइन सेंटर को सेनेटाइज कराया. मौके पर सीएमयू ढोरी अध्यक्ष कैलाश ठाकुर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version