पूर्व सांसद ने चतरोचट्टी भेजी खाद्य सामग्री

बेरमो : गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने निजी स्तर से गोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित चतरोचट्टी के लिए शनिवार को वाहन से खाद्य सामग्री के अलावा मास्क, सेनेटाजर व हैंड वॉश आदि भिजवाया. सामग्री का वितरण जरूरतमंद लोगों के बीच किया जायेगा. श्री पांडेय ने कहा कि चंद्रपुरा प्रखंड का तेलो और […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2020 1:36 AM

बेरमो : गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने निजी स्तर से गोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित चतरोचट्टी के लिए शनिवार को वाहन से खाद्य सामग्री के अलावा मास्क, सेनेटाजर व हैंड वॉश आदि भिजवाया. सामग्री का वितरण जरूरतमंद लोगों के बीच किया जायेगा. श्री पांडेय ने कहा कि चंद्रपुरा प्रखंड का तेलो और गोमिया का साड़म कोरोना का एपिसेंटर बन गया है. ग्रामीणों को अब पूरी तरह से सतर्क रहते हुए एहतियात बरतने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version