देश को कोरोना वायरस से बचाने में पीएम का साथ दें : रवींद्र पांडेय
बेरमो : गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने अपने फुसरो आवासीय कार्यालय में बताया कि मैंने सीसीएल के अधिकारियों से फुसरो बाजार सहित अन्य जगहों में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने की अपील की थी और प्रबंधन द्वारा ब्लीचिंग पाउडर युक्त वाटर का छिड़काव किया जा रहा है. इसके लिए सीसीएल प्रबंधन को साधुवाद. […]
बेरमो : गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने अपने फुसरो आवासीय कार्यालय में बताया कि मैंने सीसीएल के अधिकारियों से फुसरो बाजार सहित अन्य जगहों में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने की अपील की थी और प्रबंधन द्वारा ब्लीचिंग पाउडर युक्त वाटर का छिड़काव किया जा रहा है. इसके लिए सीसीएल प्रबंधन को साधुवाद. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से देश को बचाने के लिए लॉकडाउन किया है. इसमें देश की जनता साथ दे. घरों से नहीं निकले, सिर्फ जरूरतमंद लोग ही घरों से निकले लेकिन सोशल डिस्टेंस रखें, ताकि कोरोना वायरस को फैलने का मौका नहीं मिले. कहा कि कोई भी कहीं से लोग आते हैं तो उसे सबसे पहले अपना जांच करके आना चाहिए. उसके बाद यहां रहे ताकि अपने साथ-साथ झारखंड वासियों में कोरोना वायरस नहीं फैले.