6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में पूर्व आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर बोले-आज नफरत का जवाब मोहब्बत से कैसे देने की है चुनौती

बोकारो के बेरमो में परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के 50 वें शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान पूर्व आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर और फिल्म मेकर के मेघनाथ मौजूद रहे.

बोकारो : शोषित मुक्ति वाहिनी के द्वारा गांधीनगर दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार को परमवीर चक्र अब्दुल हमीद 50 वां शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता पर आधारित लोक नृत्य, गीत, संगीत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें एक दर्जन से अधिक क्षेत्र के विभन्नि वद्यिालयों तथा संगठनों के छात्र-छात्राएं व युवक युवतियों ने हस्सिा लिया. मुख्य अतिथि दिल्ली से आए पूर्व आईएएस अधिकारी एवं यूपीए सरकार में प्रधानमंत्री सलाहकार समिति के सदस्य रहे हर्ष मंदर, बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह, फिल्म मेकर मेघनाथ सहित अन्य तिथियां ने परमवीर अब्दुल हमीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

पूर्व आईएएस ने कहा-आज देश अंधेरे से गुजर रहा

पूर्व आईएएस हर्ष मंदर में कहा कि शहीद कभी मरते नहीं है वह लोगों के दिलों पर हमेशा रहते हैं. उन्होंने कहा कि सभी धर्मो की मिट्टी से परमवीर अब्दुल हमीद की प्रतिमा को स्थापित करना बहुत ही सराहनीय व ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने कहा कि आज देश अंधेरे से गुजर रहा है हमें संविधान की मूल आत्मा से मोहब्बत है जो खतरे में है. आज नफरत का जवाब मोहब्बत से कैसे दे यह एक चुनौती है हमें नफरत का जवाब मोहब्बत से हीं देना होगा.कहा की नफरत की आंधी ने गांधी जी को शहीद कर दिया गांधी जी ने मोहब्बत के लिए अपनी जान दे दी. कहा की अब्दुल हमीद की शहादत हमें सीख देती है कि हमारा देश मजहब के दीवारों से बंधा हुआ नहीं है देश के लिए हर कोई मर मिटने को तैयार है.

फिल्म मेकर मेघनाथ बोले नहीं छोड़े मातृभाषा

फिल्म मेकर मेघनाथ ने कहा कि परमवीर अब्दुल हमीद की शहादत के अवसर पर देशभक्ति से ओत प्रोत गीत संगीत प्रतियोगिता में मंच पर साझी विरासत व संस्कृति को बिखरने का काम किया. कहा कि हम अपनी संस्कृति को छोड़कर दूसरों की संस्कृति को अपना रहे हैं हमें अपनी मातृभाषा को नहीं छोड़ना चाहिए. संस्था के संरक्षक सुबोध सिंह पवार ने कार्यक्रम की विषय वस्तु को रखते हुए कहा कि 25 वर्ष पूर्व परमवीर की पत्नी रसूलन बीवी के साथ तेनूघाट जेल हुए अपमान को संस्था ने धोते हुए जो परंपरा शुरू की आज वह आयोजन युवा अवस्था में पहुंच गया है और यहां बेरमो में सभी धर्म को जोड़ने तथा एक साथ लेकर चलने की परंपरा को विकसित किया है.

झांकी व जुलूस के शक्ल में पहुंचे लोग

कार्यक्रम स्थल में संडे बाजार बेरमो स्टेशन आदि क्षेत्रों से देशभक्ति की झांकी एवं जुलूस की शक्ल में कई लोग पहुंचे. लंबी सेंटर सन्डे बाजार के निहाल मोदी, कृष्णा मुंडा, आकाश कुमार, नर्मदेश्वर सोनार हिंदू मुस्लिम सिख इसाई के रूप में आपसी भाईचारा का संदेश दिया.

ये थे उपस्थित

केएससीए के निदेशक डॉ एस के सिंह, प्राचार्य विवेकानंद पांडे, अधिवक्ता कुमार निखिल, वेदांत चतुर्वेदी, हमीदुल हसन, श्रमिक प्रतिनिधि श्यामल कुमार सरकार, सुजीत कुमार घोष सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें