ऊर्जा मंत्री बनते ही भेंडरा के जामुनिया नदी पर बनाया था पहला पुलनावाडीह. वर्ष 2000 में झारखंड अलग राज्य बनने के बाद लालचंद महतो मंत्री बने तो नावाडीह प्रखंड की लाैह नगरी भेण्डरा गांव में आजादी के बाद से की जा रही जामुनिया नदी पर पुल निर्माण की मांग पूरी करायी. साथ ही बोकारो जिला को धनबाद जिला मुख्यालय से जोड़ने का काम कर विकास पुरुष के रूप में उभरे. वर्ष 2002 में डुमरी विधानसभा क्षेत्र के 22 कट्टर एमसीसी माओवादी को नावाडीह के भूषण उच्च विद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की उपस्थिति में सरेंडर करवा कर चर्चित रहे. इसके अलावा उन्होंने नावाडीह प्रखंड में भूषण उच्च विद्यालय को प्लस टू का दर्जा दिलायी थी.
तीन साल में डुमरी ने खोया तीन बड़े नेता
डुमरी से वर्ष 1977 से लगातार विधायक रहे लालचंद महतो, शिवा महतो और जगरनाथ महतो का निधन तीन वर्षों के अंदर हो गया. इसके साथ एक युग का अंत हो गया. एक मार्च 2022 को शिवा महतो ने डुमरी के घुटवाली स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली. छह अप्रैल 2023 को जगरनाथ महतो का निधन चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में हो गया. अब पांच अप्रैल 2024 को रांची अस्पताल में पूर्व मंत्री लालचंद महतो का निधन हो गया.