14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो की जयंती मनी

पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो की जयंती मनी

फुसरो नगर. सूबे के पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की जयंती बुधवार को चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो में बीएड काॅलेज मैदान सिंगारी स्थित समाधि स्थल में मनायी गयी. समारोह का शुभारंभ राज्य की महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग मंत्री बेबी देवी ने समाधि पर पुष्प अर्पित कर किया. कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री के अधूरे सपनों को साकार करने में जुटी हुई हूं. पुत्र अखिलेश महतो भी पिता के नक्शे कदम पर चल कर उनके सपनों को धरातल पर उतारने के लिए प्रयासरत है. भविष्य में उन्हें भारी मतों से विजयी बना कर विधानसभा भेजें. मौके पर बेबी देवी ने सैकड़ों महिलाओं के बीच साड़ी व पौधा का वितरण किया. छात्रा जिया कुमारी को लैपटाॅप देकर सम्मानित किया गया.

झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा स्व जगरनाथ महतो ने सरकार में रहते हुए बड़े बड़े काम किये हैं. मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का लाभ हर योग्य लाभुक तक पहुंचाएं. जिला सचिव जयनारायण महतो ने कहा कि स्व जगरनाथ महतो की पहचान डुमरी ही नहीं, पूरे झारखंड तक थी. वह जननेता थे. उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना हम सभी की जिम्मेवारी है. मंत्री पुत्र अखिलेश महतो ने कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मां को जो प्यार दिया, उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं. बहुत से कार्य अभी धरातल पर चल रहे हैं. अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए आचार संहिता लगने से पहले मां द्वारा शिलान्यास किया जायेगा. भंडारीदह रेलवे फाटक से गोमो तक सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. इसकी स्वीकृत मिल चुकी है. लोकेश्वर महतो ने कहा स्व जगरनाथ महतो जात की राजनीति नहीं करते थे. डुमरी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव नहीं चुनौती है. अखिलेश महतो अपने पिता की राह पर चल कर कर्मठता से उभरना है. यदू महतो ने कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री के कार्यों का बखान संभव नहीं है. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की चर्चा करते हुए इसका अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की. बीआरएल डीएवी के प्राचार्य आरके सिंह ने कहा कि जगरनाथ महतो का शिक्षा से बहुत लगाव था. वह अक्सर स्कूलों में सीधे पहुंच जाते थे. मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते थे. मौके पर कई टीमों द्वारा छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे.

ये थे उपस्थित

जिप सदस्य निशा हेंब्रम, नावाडीह प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, चंद्रपुरा प्रखंड प्रमुख चांदनी परवीन, झामुमो नेता सोनाराम हेंब्रम, बैजनाथ महतो, दीवाकर महतो, प्रभाकर महतो, प्रदीप महतो, मुखिया मंजू देवी, जिप सदस्य अशोक मुर्मू, लोकेश्वर महतो, मो समीद, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुभाषचंद्र महतो, यदू महतो, गौरी शंकर महतो, बालमुकुंद महतो, प्रमुख प्रतिनिधि मो सनाउल्लाह, योगेंद्र प्रसाद, नकुल महतो, जगदीश पांडेय, भुनेश्वर महतो, राजकिशोर पुरी, रामेश्वर शर्मा, गोविंद साव, विलसी देवी सहित कई पंचायत प्रतिनिधि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें