BOKARO NEWS : बिजली समस्या को लेकर पूर्व मंत्री ने दी धरना की चेतावनी

BOKARO NEWS : बिरोहर डेरा और काशीटांड़ गांव में बिजली की बिजली समस्या को लेकर पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने धरना की चेतावनी दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 11:55 PM

ललपनिया. सियारी पंचायत के बिरोहर डेरा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर मांझी रविवार को पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह से साड़म स्थित उनके आवास में मिले. कहा कि चार-पांच से बिरोहर डेरा और काशीटांड़ गांव में बिजली नहीं है. कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं हो पाया. गांव में आवागमन के लिए पथ भी नहीं है. जिला प्रशासन न जाने क्यों दोनों संथाली गांवों में विकास पहुंचाने में असमर्थ है. इस पर पूर्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में विकास हो रहा है. लेकिन विडंबना की बात है बिरहोर डेरा और काशीटांड़ गांव की समस्याओं का क्यों हल नहीं हो रहा है. उन्होंने बिजली विभाग धनबाद के जीएम से बात की और कहा दोनों गांवों की बिजली समस्या का हल नहीं किया गया तो रांची में बिरसा मुंडा के प्रतिमा के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देंगे. श्री सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन भी गांव में पथ निर्माण पर ध्यान दें. बिजली विभाग के जीएम ने कहा 15 दिनों की मोहलत दें, दोनों गांव में आयी तकनीकी गड़बड़ी को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. श्री सिंह ने सियारी पंचायत के असनापानी गांव में भी बिजली नहीं पहुंचने की जानकारी दी,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version