Bokaro News : हजारीबाग की पूर्व विधायक रानी डे की पुण्यतिथि मनी
Bokaro News : हजारीबाग की पूर्व विधायक रानी डे की पहली पुण्यतिथि शनिवार को साड़म पश्चिमी पंचायत के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, लाल बांध के निकट मैदान में मनायी गयी.
ललपनिया. हजारीबाग की पूर्व विधायक रानी डे की पहली पुण्यतिथि शनिवार को साड़म पश्चिमी पंचायत के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, लाल बांध के निकट मैदान में मनायी गयी. कार्यक्रम का आयोजन डाॅ राम मनोहर लोहिया ट्रस्ट लोहिया आश्रम बंगाली टोला द्वारा किया गया. संस्था के सचिव श्यामल डे, परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य लोगों ने स्व रानी डे की तस्वीर में श्रद्धासुमन अर्पित किये. श्री डे ने कहा कि स्व रानी डे का पुत्र होने पर गौरव है. उनका जीवन संघर्ष से भरा और सादगी पूर्ण रहा. वह लोहिया के विचारों के अनुसरण कर सामाजिक विकास से जुड़ी रहीं. मौके पर संस्था की ओर से डेढ़ सौ गरीबों के बीच खाद्य सामग्री के पैकेट और गर्म कपड़े का वितरण किया गया. स्कूल परिसर में संस्था द्वारा स्व रानी डे की स्मृति में बनाये गये चबूतरा का उद्घाटन भी किया गया. कहा गया कि आगे स्कूल की चहारदीवारी का निर्माण कराने का प्रयास होगा. मालूम हो कि स्व रानी डे का पैतृक आवास साड़म बंगाली टोला में था. कार्यक्रम में उप मुखिया पंकज जैन, वर्नाली डे, पुष्प झा, उत्तम कुमार दे, सोमनाथ दे, संतोष हालदार, सत्यपाल लाहा, चंपा वर्धन, हीरालाल दे, बैद्यनाथ दे, आकाश दे ,सरवन कुमार डे, देवदत तिवारी, प्रकाश जैन किशोर दे, विभीषण हालदार, अनूप कुमार दे, कुंतल दे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अजित नारायण प्रसाद ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है