जरूरतमंद के राशन को लेकर पूर्व विधायक ने की पहल
महुआटांड़ : क्षेत्र अंतर्गत कसियाडीह टोला (टीकाहारा) निवासी निर्धन बुधन मांझी को राशन उपलब्ध कराने के लिए पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने प्रभारी बीडीओ को उक्त परिवार के सदस्यों की सूची भेजी और मामले से अवगत कराया. प्रभारी बीडीओ ने फौरन राहत पहुंचाने का भरोसा दिया. पूर्व विधायक को उक्त जानकारी समाजसेवी दिनेश मुर्मू ने […]
महुआटांड़ : क्षेत्र अंतर्गत कसियाडीह टोला (टीकाहारा) निवासी निर्धन बुधन मांझी को राशन उपलब्ध कराने के लिए पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने प्रभारी बीडीओ को उक्त परिवार के सदस्यों की सूची भेजी और मामले से अवगत कराया. प्रभारी बीडीओ ने फौरन राहत पहुंचाने का भरोसा दिया. पूर्व विधायक को उक्त जानकारी समाजसेवी दिनेश मुर्मू ने दी. इस परिवार के पास राशन कार्ड नहीं है.