Bokaro News : पूर्व सांसद ने केंद्र पर लगाये कई आरोप
Bokaro News : हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाये हैं.
बोकारो थर्मल. हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के निदेशक भवन में शनिवार को प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार अदाणी मामले पर संसद में चर्चा से बचना चाह रही है. पिछले सत्र में भी यही किया था. संसद में केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा की गयी टिप्पणी बाबा आंबेडकर को अपमानित करने वाला है. इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. दोनों मामलों से देश का ध्यान हटाने को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर सत्ता पक्ष के सांसदों द्वारा धक्का-मुक्की व महिला सांसद के साथ अभद्र व्यवहार करने का झूठा आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज कराया गया है. श्री मेहता ने कहा कि चुनाव के समय जनता से किये वादों को हेमंत सरकार को पूरा करना चाहिए. युवाओं को रोजगार या बेरोजगारी भत्ता देना चाहिए. पुरुषों को भी महिलाओं की ही तरह भत्ता और किसानों को पेंशन देना चाहिए़. बोकारो थर्मल में डीवीसी और केंद्र सरकार को नया थर्मल पावर प्लांट लगाना चाहिए. 630 मेगावाट वाले प्लांट के स्थान पर 800 मेगावाट का नया प्लांट लगाया जाये. मौके पर भाकपा नेता मो शहजहां व बेरमो अंचल मंत्री ब्रज किशोर सिंह भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है