25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सीताराम रवानी का निधन, आज जिले के न्यायिक कार्य रहेंगे बंद

बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष चास निवासी सीताराम रवानी (76 वर्ष) का रविवार को चास के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया.

संवाददाता, बोकारो : बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष चास निवासी सीताराम रवानी (76 वर्ष) का निधन रविवार को चास के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. निधन पर संघ ने रविवार को शोक जताया है. बोकारो जिला बार एसोसिएशन के कार्यालय में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा. साथ ही सोमवार को एसोसिएशन से जुड़े सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे. यह जानकारी एसोसिएशन के महासचिव मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव ने दी. बताया कि स्व. रवानी वरिष्ठ अधिवक्ता होने के साथ-साथ समाजसेवी भी थे. उनके निधन से गहरा आघात लगा है. स्व. सीताराम रवानी के पुत्र अतुल कुमार व पुत्री प्रीति कुमारी भी बोकारो कोर्ट में अधिवक्ता हैं.

इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स ने दी श्रद्धांजलि

बोकारो. इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स की ओर से जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सीताराम रवानी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. लॉयर्स के नेशनल काउंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा : अधिवक्ता सीताराम रवानी धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड निवासी थे. वर्ष 1977 से विधि व्यवसाय में थे. श्रद्धांजलि व्यक्त करनेवालों में अधिवक्ता दिनेश प्रसाद शर्मा, संजीत कुमार सिंह, हसनैन आलम, दीपिका सिंह, शंकर दे, संजय कुमार प्रसाद, फटिक चंद्र सिंह, रंजन कुमार मिश्रा, कमल कुमार सिन्हा, वंशिका सहाय, सुकमती हेसा, सुनील चांडक, धनजी चौधरी, विभा कुमारी, ज्योति प्रकाश चौधरी, इंद्रनील चटर्जी सहित दर्जनों अधिवक्ता शामिल हैं.

Also Read: स्टील सिटी बोकारो में सॉफ्टवेयर पार्क का सपना फाइलों में कैद, साल 2014 में की गयी थी पार्क बनाने की घोषणा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें