Bokaro News : 44 साल बाद मिले संत कोलंबस काॅलेज के पूर्ववर्ती विद्यार्थी

Bokaro News : संत कोलंबस काॅलेज, हजारीबाग के सत्र 1976-78 बैच के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का मिलन समारोह रविवार को चंद्रपुरा के डीवीसी डैम में हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:48 PM

चंद्रपुरा. संत कोलंबस काॅलेज, हजारीबाग के सत्र 1976-78 बैच के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का मिलन समारोह रविवार को चंद्रपुरा के डीवीसी डैम में हुआ. 44 साल बाद एक-दूसरे से मिलने की खुशी देखने लायक थी. पुराने दिनों को याद किया. हजारीबाग, धनबाद, रांची, पतरातू, बोकारो आदि से पूर्ववर्ती छात्र आये थे. वनभोज का भी आनंद लिया. समारोह का आयोजन दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रदेश संयोजक व पूर्ववर्ती छात्र प्रवीण कुमार सिंह ने पुराने मित्रों के सहयोग से किया था. रामगढ़ निवासी विवेकानंद ने कहा कि सीसीएल में नौकरी के दौरान यहां काफी समय बिताया है. धनबाद के गोपाल शरण सिंह ने कहा कि जो मजा काॅलेज के दिनों में आता था, उसकी बात की कुछ और थी. सुभाष रिटोलिया, सुभाष चौधरी, अशोक कुमार राय, विजय शंकर झा, एम तिवारी आदि ने भी पुराने यादें साझा की. हम सभी सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version