Bokaro News : एसएस हाइ स्कूल की यादें ताजा कर पूर्ववर्ती छात्रों ने

Bokaro News : सामाजिक कार्यों में योगदान देने का लिया संकल्प

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:55 AM

Bokaro News : कसमार प्रखंड की दुर्गा पहाड़ी में रविवार को कसमार स्थित एसएस हाई स्कूल के 1992 बैच के छात्रों का वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन हुआ. इस अवसर पर पूर्ववर्ती छात्रों ने एक दूसरे से मिलकर बचपन की यादें ताजा की और जमकर मस्ती की. करीब 30 वर्षों बाद पहली बार कसमार आये अपने पूर्ववर्ती सहपाठी विजय कुमार सिंह से मिलकर सभी भावुक भी हुए और प्रसन्न भी. बताया गया कि विजय कुमार सिंह बिहार के मोतिहारी में वरीय जिला कोषागार पदाधिकारी हैं. 1992 में उन्होंने कसमार से मैट्रिक की थी. मिलन समारोह में पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने बैच के सात दिवंगत मित्रों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रहकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी. सहपाठियों ने विद्यालय में बिताए खूबसूरत पलों को याद करते हुए बताया कि कसमार हाई स्कूल के विद्यार्थियों की यह खासियत रही है कि प्रायः सभी ने एक सफल मुकाम हासिल की है. खासकर सामाजिक कार्यों के प्रति इस ग्रुप की सोच सराहनीय है. इस अवसर पर पूर्ववर्ती छात्रों ने समाजसेवा और मित्रों के सहयोग के लिए बने संगठन की मजबूती का संकल्प लिया. मौके पर विजय कुमार सिंह, मो मुश्ताक, शेखर शरदेंदु, नीलेश महाराज, प्रताप पाल, सफीक अंसारी, दिनेश नायक, मृत्युंजय महतो, प्रकाश महतो, कमलेश महतो, हारू रजवार, सतीश कुमार, जेठू महतो, रमेश नायक, राजेश कुमार, दर्प नारायण मुखर्जी, मंजीत कपरदार, महेश शर्मा, त्रिलोचन मोदी, उमाशंकर कुमार, नारायण महतो, दिनेश कुमार महतो, चुरामन महतो, राजू चटर्जी, मधेश कुमार, खिरोधर रजवार, अख्तर परवेज, सुभाष ठाकुर, ख्वाजा गुलाम, प्रकाश ठाकुर, मो मुख्तार, ठाकुर नायक, दिलीप गंझू, शिवनंदन महतो, परसु राम महतो, दिनेश करमाली, बसंत लहेरी, गुलाम सरवर, शुभाशीष मुखर्जी, शीतल मुखर्जी, फेकन महली, सोमर महतो, शीन अख्तर समेत अन्य सहपाठी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version