24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्ववर्ती छात्रों ने साझा किये अपने अनुभव

बीबीएम बीएड सरदाहा में एलुमनी मीट का आयोजन

पिंड्राजोरा. बीबीएम बीएड कॉलेज सरदाहा, चास बोकारो के सभागार में रविवार को एलुमनी मीट-2024 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीएड के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत छात्र संघ सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर की. आयोजन एलुमनी मीट एसोसिएशन की ओर से किया गया था. इस मौके पर पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने गजल, गीत प्रस्तुत किया. साथ ही कॉलेज से जुड़े अपने अनुभव साझा किये. कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया . कार्यक्रम के दौरान कॉलेज पूर्ववर्ती छात्र एसोसिएशन की ओर से कॉलेज के पुस्तकालय में कुछ पुस्तक भी दान दिये गये. इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

नगेन मोड़ सरदाहा चास में डिग्री कॉलेज के लिए भूमि पूजन :

एचआर मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट बोकारो के तत्वावधान में रविवार को डॉक्टर सी.सी. महतो टीचर्स ट्रेनिंग महाविद्यालय, नगेन मोड़, सरदाहा के प्रांगण में डिग्री कॉलेज के लिए भूमि पूजन किया गया. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की नगण्य स्थिति को देखते हुए ट्रस्ट ने 2019 से ही इस संस्थान की नींव रखने का प्रयास शुरू कर दिया था. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद से मान्यता मिलते ही डिग्री कॉलेज का भूमि पूजन विधि विधान से कराया गया. कॉलेज के सचिव कुंदन किशोर ने कहा कि मेरे पिता चास महाविद्यालय चास के पूर्व प्राचार्य स्व. डॉ चंडी चरण महतो का ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा देने का सपना अब साकार होगा. कॉलेज की अध्यक्ष अलका कुमारी महतो ने कहा कि एचआर मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से संचालित इस डिग्री कॉलेज में सभी सुविधा उपलब्ध होंगी. मौके पर कोषाध्यक्ष स्नेहलता महतो सहित कॉलेज परिवार के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें