बंद खदान में मिला पूर्व वार्ड सदस्य के पति का शव
बंद खदान में मिला पूर्व वार्ड सदस्य के पति का शव
गांधीनगर. गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जरीडीह बाजार के समीप पानी से भरी बंद खदान में रविवार की दोपहर को एक शव मिला. मृतक की शिनाख्त चार नंबर रथ मंदिर के समीप रहने वाले चंद्रशेखर आजाद (48 वर्ष) के रूप में हुई. वह बेरमो दक्षिणी के वार्ड सदस्य बीरबल रवानी के भाई थे. उनकी पत्नी सविता देवी भी पूर्व में दो बार वार्ड सदस्य रह चुकी हैं. परिवार में 18 वर्षीय पुत्री व 13 वर्षीय पुत्र हैं. घटनास्थल पहुंचे बीरबल रवानी ने बताया कि उनके भाई चंद्रशेखर आजाद दिहाड़ी मजदूरी करते थे. शनिवार की सुबह आठ बजे घर से रोजाना की तरह निकले थे. वह खदान के किनारे रास्ते से होकर जरीडीह बाजार आना-जाना करते थे. लोगों ने आशंका जतायी कि हाथ-मुंह धोने के लिए पानी के किनारे गये होंगे और गिर कर डूब जाने से उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर गांधीनगर थाना के एएसआइ राजेश छतरी और श्रीकांत दरवे घटनास्थल पहुंचे और शव को पानी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भिजवाया. मुखिया पुष्पा देवी ने कहा कि मृतक के आश्रित को प्रावधान के अनुसार सरकारी सहायता दिलायी जायेगी. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सनत कुमार, उप मुखिया वीरू महतो, सुभाष राम, राजकुमार पटेल, प्रताप तांती, महेंद्र तांती, निमित्त तांती सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है