गांधीनगर.
बटेश्वरनाथ महादेव मंदिर बारीग्राम का द्वितीय दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. बुधवार को शुरू 24 घंटे के अखंड हरि कीर्तन का समापन गुरुवार को हवन व भंडारे के साथ हुआ. आचार्य ने पूजन-अर्चना व वैदिक अनुष्ठानों के साथ किया. इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. कीर्तन में कुरपनियां, तीन नंबर, रामनगर, ढोरी, फुसरो आदि की कीर्तन मंडलियों ने हिस्सा लिया.सदगुरु सदाफलदेव आश्रम में हवन का आयोजन – बोकारो थर्मल.
बोकारो थर्मल स्थित सद्गुरु सदाफलदेव आश्रम में गुरुवार को वैदिक हवन एवं यज्ञ का आयोजन किया गया. बतौर यजमान केपी सिंह सपत्नी तथा आश्रम के विद्यार्थी धर्मराज जी के यज्ञ संपन्न कराया गया. इस अवसर पर आश्रम के संयोजक आनंद केसरी, विवान सिंह राठौर, रमेश ठाकुर, सुरेश प्रजापति, अमरनाथ सिंह, केके तिवारी, राजेंद्र राम, भोला प्रसाद, शिव बालक सिंह, जानकी यादव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है