Bokaro News : कौटिल्य महापरिवार का स्थापना दिवस मना

Bokaro News : कौटिल्य महापरिवार बेरमो का 12वां स्थापना दिवस कार्यक्रम सह सद्भावना सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को करगली बाजार स्थित कौटिल्य संस्कार उद्यान परिसर में हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 11:47 PM

फुसरो. कौटिल्य महापरिवार बेरमो का 12वां स्थापना दिवस कार्यक्रम सह सद्भावना सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को करगली बाजार स्थित कौटिल्य संस्कार उद्यान परिसर में हुआ. लोगों ने सामूहिक रूप से मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद कौटिल्य परिवार के वरीय सदस्य स्व गिरिजा शंकर पांडेय को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीसीएल बीएंडके एरिया के एएफएम ज्ञानेंदु चौबे तथा विशिष्ट अतिथि एसओपीएंडपी एसके झा, पीओ बीएन पांडेय, सर्वेयर पवन झा, एफओ कृष्ण कुमार शर्मा, दीपक शर्मा थे. लोगों ने भगवान परशुराम और चाणक्य की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये.

समाज के विकास पर दिया गया बल

कार्यक्रम की अध्यक्षता रवींद्र तिवारी तथा संचालन महापरिवार के अध्यक्ष अजय झा ने किया. मुख्य अतिथि श्री चौबे ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को मिटाते हुए समाज के बारे में सोचना होगा. समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा जरूरी है. बच्चे पढ़ेंगे तो समाज का और विकास होगा. एक-दूसरे काे सहयोग कर आगे बढ़ाना होगा. महापरिवार के अध्यक्ष ने कहा कि इस संगठन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कार है. बच्चों की पढ़ाई और बच्चियों की शादी पर महापरिवार विशेष ध्यान रखता है. जो बच्चे पढ़ना चाहते हैं, उन्हें महापरिवार द्वारा सहयोग दिया जायेगा. जरूरतमंद लोगों के सहयोग में महापरिवार के लोग हमेशा आगे रहते हैं.

सचिव बृजबिहारी पांडेय ने कहा कि समाज सहित समाज का सर्वांगीण विकास करना है, तभी देश विकसित होगा. आयोजन में रामनरेश द्विवेदी, टुनटुन तिवारी, अनिल चंद्र झा, बसंत पाठक, विनय पाठक, विवेकानंद चतुर्वेदी, इंद्रजीत मुखर्जी, बबलू तिवारी, शंभू दुबे, मनोज पाठक, मनोज तिवारी, उपेंद्र त्रिपाठी, अशोक त्रिपाठीय, सुनील कुमार दुबे, तरुण चक्रवर्ती, विश्वजीत मुखर्जी, आकाश मुखर्जी, तापस मुखर्जी, अनिरुद्ध राय, प्रत्यूष राय आदि का योगदान रहा. मौके पर जुगेश तिवारी, रमा शंकर पाठक, धीरज कुमार पांडेय, उपेंद्र पांडेय, सुबीर मुखर्जी, आरएस तिवारी, झब्बू तिवारी, अशोक मिश्रा, पंकज पांडेय, वीरेंद्र तिवारी, गगन प्रताप गिरि, नवल किशोर तिवारी, संजय कुमार पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version