Bokaro News : केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया

Bokaro News : केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस शनिवार को बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा स्थित केंद्रीय विद्यालयों में मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 11:04 PM

बोकारो थर्मल. केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस शनिवार को बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा स्थित केंद्रीय विद्यालयों में मनाया गया. बोकारो थर्मल में समारोह का उद्घाटन प्राचार्य डॉ बीआर डे ने किया. शिक्षक शशि रंजन ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को शपथ दिलायी. विद्यालय के शिक्षक व केंद्रीय विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों को प्राचार्य ने सम्मानित किया. विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुत किया. शिक्षक राकेश पाठक व शशि रंजन ने केंद्रीय विद्यालय संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. प्राचार्य ने कहा कि 15 दिसंबर 1963 को केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना की गयी थी. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक डॉ वीएन सिंह ने किया. कार्यक्रम का संचालन राजश्री सिंह ने किया.

चंद्रपुरा में भी कार्यक्रम

चंद्रपुरा.

केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक रामप्रवेश साह, सीआइएसएफ के यूनिट कमांडर नकुल कुमार वर्मा, प्राचार्य विजय कुमार, प्रधानाध्यापक महेश कुमार, सीटीपीएस के प्रबंधक रवींद्र कुमार आदि ने किया. प्राचार्य ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और समानता स्थापित किया है. मौके पर छात्र-छात्राओंं द्वारा समूह नृत्य, गायन और नाटक प्रस्तुत किया. श्री साह ने कहा कि केवीएस भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है. सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट व केवी एलुम्नी नकुल वर्मा ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा कि सभी को अनुशासन के साथ पढ़ाई कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाना चाहिए. समारोह का संचालन कृष्णा कोनार व सतीश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन किरण सोरेन ने किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ. मौके पर मनीषा रानी, वर्षा सिंह, ज्योति, नागेन्द्र कुमार, बिनोद कुमार, राजीव रंजन सिन्हा, किन्नी प्रियंका, कुमुद पराशर, रेणु, रागिनी, बीएन सिंह, रुशाली, जीआर दास, प्रमोद कुमार, बंदना, आस्था, अंजली, कोमल, ज्योति दहिया, केशव, रिषभ, अनुज, साबिर हुसैन, राजेश श्रीवास्तव, वीणा, नीलम, प्रवीण कुमार, मनोरंजन कुमार आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version