Bokaro News : बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने बुधवार को फुसरो नगर परिषद के विकास राशि से क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में लगभग 1.70 करोड़ की विकास योजनाओं का आधारशिला रखी. विधायक श्री सिंह ने वार्ड संख्या 19 के पुराना बीडीओ ऑफिस, वार्ड 20 के रानीबाग, वार्ड 21 के नोनिया पट्टी, वार्ड 22 के बाटागली, वार्ड 23 के ब्लोक कॉलोनी, वार्ड 24 के भेड़मुक्का बस्ती, वार्ड 25 के राजाबेड़ा एवं वार्ड 26 के शांतिनगर में पेवर ब्लॉक कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार को थमने नहीं दिया जायेगा. राज्य सरकार राज्यवासियों के विकास के लिए चिंतित है. कहा कि जहां भी सड़क, नाली, सामुदायिक भवन, बाउंड्री वाल, पुल-पुलिया की जरूरत होगी, वहां प्राथमिकता के साथ योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा. फुसरो नप के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि फुसरो शहर के विकास को लेकर नगर परिषद अग्रसर है. सभी वार्ड में विकास योजनाओं को सरजमीन पर उतारा जा रहा है. बाटागली फुसरो में शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने विधायक श्री सिंह से बड़ा नाला निर्माण की मांग की. कहा कि बरसात के दिनों में हर वर्ष हम लोगों को जलजमाव का सामना करना पड़ता है. विधायक श्री सिंह ने कहा कि बड़ा नाला निर्माण को लेकर जल्द ही बैठक की जायेगी और इसका समुचित निदान निकाला जायेगा. कहा कि बड़ा नाला को लेकर नगर परिषद भी गंभीर है. इस दौरान कॉलोनी वासियों ने विधायक जयमंगल सिंह से कॉलोनी के जर्जर विद्युत आपूर्ति केबल बदली कराने एवं नाली पर स्लैब डलवाने का मांग की. जिस पर विधायक ने पूर्व वार्ड पार्षद भरत वर्मा को विद्युत तार बदली को लेकर एक आवेदन देने को कहा. जबकि नाला पर जल्द स्लैब निर्माण कराने का भरोसा दिलाया. मौके पर फुसरो नप के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, सिटी मैनेजर अजमल हुसैन, जेइ राजेश गुप्ता, पूर्व पार्षद भरत वर्मा, परवेज अख्तर, भोलू खान, महेंद्र चौधरी, सलीम जावेद, जसीम रजा, प्रिंस कुमार, निरंजन नोनिया, मो नसीम अहमद, मो समीम, ललन रवानी, नप कर्मी राजीव रंजन, शंकर राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है