फुसरो में तीन करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

फुसरो में तीन करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 11:12 PM

फुसरो. फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सोमवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने तीन करोड़ रुपये की कई योजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें सबसे बड़ी योजना राजकीय मध्य विद्यालय, न्यू भागलपुर फुसरो के लिए बगल की खाली जमीन पर नये भवन निर्माण की है. नये भवन में 12 बड़े कमरे, एक हॉल सहित शौचालय होगा. 97.63 लाख रुपये की यह योजना भवन निर्माण विभाग के तहत स्वीकृत है. इसके अलावा नागरिक सुविधा मद से स्वीकृत ढोरी स्टाफ क्वार्टर दुर्गा मंदिर के सामने, करगली बाजार चौक तीन मुहाने स्थान और वार्ड सात, आठ, नौ व दस में पेवर ब्लॉक बिछाने की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन योजना अंतर्गत बेरमो प्रखंड के राजाबंगला सीआइएसएफ कैंप के बगल ढोरी में स्वास्थ्य उप केंद्र का भी शिलान्यास किया. यह योजना 55 लाख रुपये की है. इस दौरान विधायक ने कहा कि उक्त योजनाएं जनता की मांग पर दी गयी हैं. उन्होंने न्यू भागलपुर स्कूल के लिए 15 अगस्त के पहले 150 कुर्सियां और 50 दर्री देने की बात कही. मध्य विद्यालय न्यू भागलपुर के मुख्य द्वार के सामने खुली नाली देख विधायक बेरमो प्रखंड व फुसरो नप के अधिकारियों पर भड़क गये. कहा कि विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं. नाली के ऊपर स्लैब नहीं रहने के कारण बच्चे नाली में गिर सकते है. उन्होंने नगर परिषद के अधिकारी को नाली के ऊपर स्लैब लगाने का निर्देश दिया. मौके पर प्राचार्या सुष्मिता सिंह, झामुमो नेता मदन मोहन अग्रवाल, बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संजीत कुमार सिंह, फुसरो नप के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, धनेश्वर महतो, बीस सूत्री उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चांडक, सिटी मिशन मैनेजर सुजीत त्रिवेदी, सिटी मैनेजर कुमार निशांत, कनीय अभियंता दीपक कुमार, राजेश गुप्ता, परवेज अख्तर, पूर्व पार्षद अशोक अग्रवाल, शंकर राम, शंभु शरण सुधांशु, दिलीप सिंह, रोशन सिंह, सतपाल सिंह, ललन रवानी, उमेश रवि, ध्रुव कुमार सिंह, सर्वोत्तम राज, प्रदीप महतो, विनेश महतो, सीएचओ ज्ञानसी सिंह, रेखा डुंगडुंग, साहिना परवीन, मीरा देवी, सावित्री देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version