अमलो माइंस से ताराबेड़ा-बंधुबेड़ा तक सड़क की होगी मरम्मत
अमलो माइंस से ताराबेड़ा-बंधुबेड़ा तक सड़क की होगी मरम्मत
बेरमो. अमलो प्रोजेक्ट से ताराबेड़ा-बंधुबेड़ा तक हाेने वाले सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने किया. एक करोड़ सात लाख रुपये की यह योजना मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत स्वीकृत है. मौके पर ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने कहा कि जल्द गांव में जलापूर्ति, बिजली तथा अन्य व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. गांव में वर्षों से रखे 200 केवीए के ट्रांसफार्मर की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया. विधायक मद से गांव में डीप बोरिंग करा कर सोलर युक्त जलमीनार से जलापूर्ति कराने तथा प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री निर्माण कार्य 25 दिनों के अंदर चालू कराने की बात कही. सभी खराब चापाकलों बनवाने, बंधुबेड़ा की मोटर टंकी की मरम्मत कराने, डीएमएफटी फंड से बगलत्ता जोरिया में चेकडैम बनवाने का आश्वासन दिया. इससे पूर्व यहां स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. मौके पर नायके मांझी हड़ाम शिवलाल मांझी, छेदी नोनिया, परवेज अख्तर, कैलाश ठाकुर, प्रदीप कुमार, दीपक महतो, दिलीप सिंह, मो रइस, जितेंद्र टुडू, वीरेंद्र टुडू, सुरेश टुडू, रूपलाल मांझी, जुगल मांझी, कालीचरण मांझी, मोहन मुर्मू, लखन मुर्मू, संगीता देवी, पैरवी देवी, मंजू देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है