BOKARO NEWS : भेंडरा में विद्युत सबस्टेशन व पुल का शिलान्यास

BOKARO NEWS : भेंडरा में जमुनिया नदी पर पुल व विद्युत सब-स्टेशन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 12:34 AM
an image

BOKARO NEWS : भेंडरा में जमुनिया नदी पर पुल व विद्युत सब-स्टेशन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. BOKARO NEWS : बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड की लौह नगरी भेंडरा के मंगला गौरीधाम के समीप जमुनिया नदी पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से लगभग पांच करोड़ की राशि से स्वीकृत उच्च स्तरीय पुल निर्माण व भेंडरा मेलाटांड़ के समीप 33/11 केवी का विद्युत सब-स्टेशन निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं संयुक्त जलमीनार में 2 वीटी पंपसेट का उद्घाटन बुधवार को सूबे की महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी ने किया. मौके पर मंत्री बेबी देवी ने कहा कि डुमरी के जनप्रिय नेता पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. जगरनाथ महतो के हर अधूरे सपने को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है. नावाडीह प्रखंड के भेंडरा में लौह कुटीर उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण भवन निर्माण के साथ विद्युत सबस्टेशन एवं उच्च स्तरीय पुल निर्माण की स्वीकृति दिला कर सपना पूरा किया. वहीं प्रखंड के पलामू में नेतरहाट की तर्ज पर सौ करोड़ की राशि से आवासीय विद्यालय एवं देवी कॉलेज मोड़ से मुंगोरंगामाटी तक चौड़ीकरण सड़क निर्माण की स्वीकृति सरकार से दिलाने का काम किया है. मौके पर झामुमो नेता जयलाल महतो, मुखिया संघ के प्रखंड सचिव नरेश विश्वकर्मा, प्रदीप वर्मा, झामुमो प्रखंड सचिव सोनाराम हेंब्रम, पूर्व मुखिया रामपुकार महतो, मुरली सिंह, सलार खान, नीटू विश्वकर्मा, मुकेश सोरेन, मनोज यादव, गुड़िया देवी, अनिता देवी, महबूब आलम, गणेश चौरसिया, नारायण विश्वकर्मा, सुखदेव विश्वकर्मा, सुकुमार, कमलकिशोर विश्वकर्मा, विनय कुमार, राजेंद्र यादव, संतोष महतो, दीपक साव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version