चंद्रपुरा में डीवीसी की नयी यूनिट की आधारशिला नवंबर में रखी जायेगी
चंद्रपुरा में डीवीसी की नयी यूनिट की आधारशिला नवंबर में रखी जायेगी
चंद्रपुरा. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के निर्देश पर चंद्रपुरा के भाजपा नेता संजीव झा व आजसू नेता अरबिंद पांडेय डीवीसी मुख्यालय कोलकाता में डीवीसी चेयरमैन एस सुरेश व मेंबर सेक्रेटरी जन मथाई से मिले. चंद्रपुरा की जन समस्याएं और यहां नया प्लांट लगाने की मांग की. इस पर चेयरमैन ने कहा कि इसी साल नवंबर महीने में नयी यूनिट की आधारशिला रखी जायेगी. चंद्रपुरा में आउट साइडर को आवंटित क्वार्टर के लाइसेंस फी में की गयी वृद्धि वापस लेने एवं पेंशनरों के आवास को व्यवस्थित करने पर चर्चा की़. कई मामलों व चंद्रपुरा क्षेत्र के विकास को लेकर चेयरमैन ने सकारात्मक पहल का भरोसा दिया.
डीवीसी चेयरमैन से मिला डीवीसी श्रमिक यूनियन का प्रतिनिधिमंडल
डीवीसी श्रमिक यूनियन की केंद्रीय कमेटी का प्रतिनिधिमंडल महामंत्री अभिजीत राय के नेतृत्व में मंगलवार को डीवीसी चेयरमैन से मिला. 17 जुलाई को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर व डीवीसी चेयरमैन एस सुरेश के बीच हुई वार्ता में डीवीसी को कॉरपोरेट करने के मामले को लेकर विरोध जताया. कर्मचारियों और डीवीसी के हित के लिए इसे गलत बताया. कहा कि यदि डीवीसी को बदलने का कोशिश हुई तो पूरे डीवीसी में आंदोलन चलाया जायेगा. यूनियन नेताओं ने बताया कि चेयरमैन ने डीवीसी को कॉरपोरेट करने पर एसेसमेंट कराने की बात को स्वीकार किया है. उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर सभी कर्मचारी संगठनों से इस मुद्दे पर चर्चा की जायेगी. यूनियन नेताओं ने कर्मचारियों की मांगों को लेकर प्रबंधन और यूनियन की वार्ता होने के बावजूद आर्डर नहीं निकालने की जानकारी दी. बेरमो और लातेहार में कार्यरत एनसीडब्ल्यू कर्मचारियों को डीवीसी एसआर के अंतर्गत लेने की बात पर बल दिया. चेयरमेन ने मामले को देखने की बात कही. प्रतिनिधिमंडल में राजीव तिवारी, बृजकिशोर सिंह, बिमलेश कुमार, सुरजीत दास शर्मा, सुमन गोस्वामी थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है