BOKARO NEWS : ललपनिया में सोलर पावर प्लांट का सीएम कल करेंगे शिलान्यास

BOKARO NEWS :ललपनिया में लगने वाले 50 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास मंगलवार को मुख्यमंत्री करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 12:15 AM
an image

महुआटांड़. झारखंड सरकार का एकमात्र ताप विद्युत संयंत्र ललपनिया स्थित तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन बहुत जल्द ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन हाऊस में शामिल हो जायेगा. यहां लगने वाले 50 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास मंगलवार को मुख्यमंत्री करेंगे. पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने बताया कि मंगलवार को चंदनकियारी में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है, जहां से वह सोलर पावर प्लांट का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.

मालूम हो कि 29 अगस्त को कैबिनेट से सोलर पावर प्लांट के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली थी. इसकी स्थापना को प्राक्कलित राशि 275 करोड़ रुपये (राज्यांश की राशि 82.50 करोड़) की प्रशासनिक स्वीकृति तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में बजट उपबंधित राशि 50 करोड़ रुपये ऋण स्वरूप तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड को विमुक्त करने की स्वीकृति दी गयी. 13 सितंबर को इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिली. लगभग 200 एकड़ भूमि में सोलर पैनल और अन्य उपकरण लगाये जायेंगे. बहुत जल्द इसकी निविदा भी प्रकाशित होगी. टीवीएनएल एमडी अनिल कुमार शर्मा इस दिशा में तैयारियों पर बल दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version