दी पेंटीकाॅस्टल असेंबली स्कूल में मना संस्थापक दिवस
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने मोहा मन, विद्यार्थियों ने हस्तनिर्मित कार्ड व पौधा भेंट स्वरूप निदेशक डॉ डीएन प्रसाद को दिया.
बोकारो. दी पेंटीकाॅस्टल असेंबली स्कूल-सेक्टर 12 में सोमवार को 35वां संस्थापक दिवस हर्षोल्लास मना. कक्षा प्रेप से पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया. प्रेप व कक्षा एक के छात्रों ने आइ एम थैंकफूल फॉर… शीर्षक से एक्शन गीत प्रस्तुत किया. कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों ने गीत प्रस्तुत किया. सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. कक्षा पांचवीं की अनिका सिंह व कक्षा दो ए की अनायसा भट्टाचार्य ने कविता प्रस्तुत की. शिक्षिकाओं ने भी गीत दी प्रस्तुति दी. इससे पहले शुरुआत मारिया सिंथिया व निशि दास के ईश्वर स्तुति के साथ हुई. बता दें कि स्कूल के निदेशक डॉ डीएन प्रसाद का जन्म उत्सव का जश्न हर साल उमंग व उत्साह के साथ संस्थापक दिवस के रूप में मनाया जाता है. डॉ. प्रसाद ने कहा कि जो सपना कई वर्षों पहले देखा था, वह आज मुझे साकार होता हुआ दिख रहा है. उम्मीद जताई कि विद्यालय आगे भी कई गुना अधिक ऊंचाइयों के शिखर तक पहुंचे, जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल बने. विद्यार्थियों ने हस्तनिर्मित कार्ड व पौधा भेंट स्वरूप डॉ. डीएन प्रसाद को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है