गोमिया. खुदगड़ा के समीप स्थित ओएनजीसी प्लांट से एक जून की रात को मोटर पार्ट्स व तांबा केबल की चोरी के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आकाश कुमार, उमेश कुमार, उत्तम कुमार व नीरज कुमार की निशानदेही पर चोरी के कई सामान भी बरामद हुए हैं. बुधवार को सभी आरोपियों को तेनुघाट जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है